ये लिखा हैं आवेदन
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवपुरी
विषय:- ताजिया विसर्जन के दौरान विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त करने बावत ।
उपरोक्त विषयानुसार लेख है कि दिनांक 20.09 22 को ताजिया विसर्जन के दौरान ताजिया में चल रहे अज्ञात लोगों द्वारा कमलागंज, नवाब साहब रोड, मामू पान वाली गली, कोर्ट रोड पर विधुत लाईनों एवं शासकीय संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया गया। एवं ताजिये तय मानक से अत्याधिक बड़े होने के कारण विधुत लाईनों को सुरक्षा मानक के अनुसार लगातार बद रखना पड़ा। जिससे उपभोक्ता को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। विधुत लाईन सालन न होने एवं शासकीय संपत्ति का नुकसान लगभग 7 लाख 80 हजार का हुआ है। जिसके नुकसान की गणना अभी भी की जा रही है।
प्रबंधक (पूर्व जोन)
म.प्र. म.क्षे.वि.वि.कं.लि शिवपुरी शहर
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें