*शिवपुरी के छात्र-छात्राओं ने भोपाल में जीते
*शिवपुरी के योग छात्र छात्राओं ने सभी संभागो को पछाड़कर ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की*
शिवपुरी। स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र शासन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक भोपाल में आयोजित हुआ। जिसमें शिवपुरी के होनहार 9 गोल्ड, 5 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लोटे। खास बात ये रही की 23 छात्र-छात्राओं में से 20 ने मेडल जीते। कलेक्टर श्री अक्षय सिंह के आदेश पालन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव एवं जिला क्रीडा अधिकारी श्री महेंद्र तोमर के मार्गदर्शन में शिवपुरी से श्री जी. पी. शर्मा योग प्रभारी, श्री मनीष राठौर योग प्रशिक्षक मंगलम योग केंद्र कोच एवं श्रीमती रिजवाना खान मैनेजर अपने साथ 23 छात्र-छात्राओं को लेकर भोपाल गए और ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व किया।
जिसमें शिवानी धाकड़, हिमांशी राठोर, निकिता तोमर, कृपांक्षी परिहार, पूनम वर्मा, प्राची कुशवाह, कृष्णा पुरोहित, अभय कोटिया, आशीष प्रजापति ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। जबकि श्रेयांस चौधरी, ह्रीदेश साय, दिव्यांश परिहार, रुद्र प्रताप सिंह, भेषज भार्गव ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में माही दीक्षित, ज़ेनव हुसैन, वंशिका रावत, कृष्ण कुमार राठोर, पीयूष शर्मा, पीयूष राठोर ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
इन सभी खिलाड़ियों को कलेक्टर अक्षय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव एवं जिला क्रीडा अधिकारी श्री महेंद्र सिंह तोमर, मंगलम सचिव श्री राजेंद्र मजेजी मंगलम के पदाधिकारियों और योग गुरु श्री रघुवीर पाराशर ने बधाई दी। योग प्रशिक्षक मनीष राठौर ने बताया यह सफलता योग गुरु श्री रघुवीर पाराशर जी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा एवम सभी अधिकारियों के सहयोग के का फल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें