Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: गणेश उत्सव के रंग गहरे सजने लगी अचल झाकियां, उमड़ी भीड़, मुख्य समारोह 9 को

रविवार, 4 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
9 सितंबर के मुख्य समारोह में शामिल होगा सिंधिया परिवार 
शिवपुरी। श्री गणेश समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित गणेश उत्सव के रंग गहरे हो गए हैं। सालों से लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बिंदु रहीं अचल झाकियों को लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर सहित अंचल में जगह जगह पंडालों में भगवान गणपति विराजमान हैं। जहां  प्रतिदिन सुबह शाम आराधना, आरती, भजन संध्या व रात्रि जागरणों का दौर जारी रहने से पूरा माहौल धर्ममय हो गया है। इधर शहर में अचल झांकियो के सजने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है,  जिन्हें देखने नगरवासी  परिवार सहित पहुचते हैं जिससे भीड़ बढ़ती जा रही हैं। विगत वर्षों में कोरोना के कारण गणेशोत्सव नहीं हो सका था इसलिए इस बार  समिति ने इसे भव्य रूप से  मनाने का निर्णय लिया है। गणेश पार्क कस्टमगेट के भव्य मंच पर परंपरा अनुसार 8 व 9 सितम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, संयोजक राम कृष्ण मित्तल, कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष जेन, महा सचिव महेंद्र रावत, सचिव मुकेश आचार्य व सह सचिव ब्रज दुबे ने सभी नगरवासियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने और कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग की अपील की है।
इन स्थानों पर सजने लगीं अचल झांकी 
शहर में श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में सजने वाली अचल झांकियो का सिलसिला 3 सितम्बर से शुरू हो गया। जिसमें निम्न स्थानों पर झाकी सजी। खास बात ये हैं की छोटे छोटे बच्चे बड़े ही उत्साह से झाकियों में स्वरूप बनाकर तैयार हो रहे हैं।
 * जय माँ काली समिति शक्तिपुरम खुडा द्वारा राधाकृष्ण की झांकी लगाई गई।
* न्यू दर्पण कॉलोनी में पिन्नू महाराज समिति द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की गोपियों संग रासलीला की झांकी लगाई।
* इसके अलावा बलारी माता समिति करौंदी कॉलोनी द्वारा अशोक वाटिका की सुंदर झांकी लगाई। 
* विजयपुरम समिति द्वारा गोवर्धन पर्वतउठाते हुए भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी लगाई गई।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129