बता दें की आज जब प्रधानाध्यापक परमेश्वर दास जोशी, निवासी वार्ड नंबर 25 बीटीआई के पास पॉवर हाऊस के सामने गली नंबर 1 जवाहर कॉलोनी पुरानी शिवपुरी में वोटर कार्ड से मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक कार्य में जुटे हुए थे की उसी दौरान एक बेल ने अपने सींगों से उठाकर प्रधानाध्यापक को दूसरी तरफ फेक दिया जिससे उनके गुप्तांग में काफी भारी चोट आई है। गुप्तांग में 15 से 20 टाके आए हैं। परमेशवरदास जोशी शासकीय कर्मचारी होकर प्रधानाध्यापक, के पद पर सरकारी कमलागंज स्कूल में तैनात हैं। जिन्हे बी एल ओ 25 वार्ड का दायित्व भी निभाना पड़ रहा हैं। अधिकारियों के आदेश अनुसार वार्ड 25 से हर ब्यक्ति का वोटर कार्ड से मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक करना अनिवार्य है। उसी कार्य को कर रहे BLO रास्ते पर एक बेल ने अपने सिर से उठाकर दूसरी तरफ फेक दिया जिससे उनके गुप्तांग में काफी भारी चोट आई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें