करोड़ों की दुकानों के आगे हाथ ठेले
नगर में लोगों ने करोड़ों का कारोबार शो रूम में करने पूंजी फसाई हैं लेकिन उनकी दुकानों के आगे हाथ ठेले लगने से दुकानों पर आने तक की जगह नहीं होती जिसके नतीजे में वे आते नहीं और ग्राहकी नहीं होती। नगर में गांधी चौक, माधव चौक, कोर्ट रोड, मिर्ची बाजार, धर्मशाला रोड आदि जगहों पर यही हालत हैं।
इन इलाकों की रिपेयरिंग तत्काल आवश्यक
नगर के चाबीघर से प्राइवेट बस स्टेंड, गांधी चौक, मिर्ची बाजार, बर्तन बाजार के पास, राजेश्वरी रोड, कोर्ट रोड, धर्मशाला रोड, कमलागंज, राजपुरा पुरानी शिवपुरी रोड आदि जगहों पर हर समय जाम रहता हैं। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया हैं।
ये इलाके अवैध पार्किंग से घिरे रहते
नगर के न्यू ब्लॉक चौराहा, थीम रोड चौराहे के आसपास कारों की पार्किंग से बेहाल रहते हैं। जबकि अस्पताल चौराहे के कॉर्नर, माधव चोक के पास, ग्वालियर बायपास, टोडरमल पेट्रोल पंप के आसपास ऑटो को अवेध पार्किंग से सड़कों पर जाम रहता हैं।
प्राइवेट बस स्टेंड पार्किंग में ऑटो रखकर ताश के फड़ जमाते चालक
नपा और ट्रैफिक पुलिस ने प्राइवेट बस स्टेंड पर पार्किंग की शुरुआत की थी। मकसद माधव चौक के आसपास फॉर व्हीलर की पार्किंग उसी जगह करना था लेकिन उक्त स्थान पर कार, जीप नाम मात्र के लिए पार्क हो रही हैं। बल्कि कुछ ने कई दिनों से वाहन रख छोड़े हैं जबकि प्रत्येक शाम को ऑटो स्टैंड बन जाता हैं और ऑटो में ही ताश खेले जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें