शिवपुरी। करैरा के भितरवार करही रोड पर बीती रात आपे की तेज रफ्तार बाइक से आमने सामने की भिडंत में बाइक सवार की मौत हो गई, सवार गंभीर घायल हो गया। बुधवार की रात करही वासगड निवासी भानू पुत्र रामसहाय वंशकार करैरा में अपने मकान का भूमिपूजन कराकर लौट रहे थे, तभी करैरा से भितरवार मार्ग हाजीनगर के पास सामने से आ रहे आपे से तेज रफ्तार मोटर साइकिल की आमने सामने जवरदस्त भिडंत हो गयी और वाइक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि पीछे वैठा हुआ व्यक्ति गंभीर घायल हो गया जिसे रैफर कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें