
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन करैरा ने सौंपा ज्ञापन
करैरा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन करैरा द्वारा आज आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के नाम आर टी ई की राशि का शीघ्र भुगतान करने,सञ 19-20 हेतु पोर्टल को पुनः चालू करने तथा कक्षा पांच एवं आठ की बोर्ड परीक्षा संबंधी आदेश को स्थिगित करने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी दिनेश चंद्र शुक्ला को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि आर टी ई का पोर्टल सही ढंग से काम ना करने के कारण सत्र 19-20 के आर टी ई के प्रपोजल बहुत से विद्यालय लौक नहीं कर पाए और पोर्टल को बंद कर दिया गया जिसे पुनः चालू किया जावे अन्यथा बहुत बड़ी संख्या में प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ रहे गरीब एवं कमजोर वर्ग के छात्र आर टी ई का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे, सञ 2020-21 एवं 21-22 का आर टी ई की राशि का भुगतान आज दिनांक तक विद्यालयों को नहीं किया गया है जबकि बार बार मांग करने पर केवल यह अस्वासन दिया जाता रहा है कि अब आर टी ई का भुगतान उसी सञ मे निश्चित तौर पर कर दिया जाएगा, सञ अप्रैल महा से प्रारंभ हो चुका है और सञ के मध्य मे आकर कक्षा पांच एवं आठ की बोर्ड परीक्षा के संबंध में आदेश जारी करना उचित नहीं है क्योंकि वैसे भी पिछले दो सञ मे कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है और उसके पश्चात एकदम छोटे-छोटे बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए बोलना उचित नहीं है इससे छोटे छात्र मानसिक रूप से तनाव में आएंगे इसलिए इस आदेश को कम से कम इस सत्र के लिए टाला जावे और बोर्ड परीक्षा जब भी प्रारंभ की जावे उस सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व आदेश जारी किया जावे, करैरा प्राइवेट स्कूल एसोसियन शासन से मांग करता है की 19-20 के आर टी ई प्रोपजल हेतु पोर्टल को चालू किया जावे सञ2020-21एवं 21-22 का भुगतान अति शीघ्र जारी किया जावे, कक्षा 5 और 8 की बोर्ड परीक्षा हेतु कोई भी आदेश सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व दिया जाए यदि उक्त मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो निश्चित ही एसोसिएशन पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में जगदीश कुशवाह (अध्यक्ष), ज्ञान सिंह सेगर (कोषाध्यक्ष), डॉ बृजेश अग्रवाल, श्याम सिंह सोलंकी, श्रीमती अरोरा मैडम, अरुण दुबे, गितेंद्र त्रिपाठी एवं समस्त स्कूल संचालक ज्ञापन के दौरान उपस्थित थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें