शिवपुरी। जबलपुर में 'मध्य प्रदेश रक्तमित्र' मिलन समारोह का आयोजन 18 सितंबर को किया गया। जिसमें थैलेसीमिया जनजागरण समिति , दिशा वेलफेयर समिति ,अनुश्री वेलफेयर सोसायटी द्वारा 'जय माई मानव सेवा समिति' शिवपुरी को शील्ड एवं प्रसस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अमित सेठ को ये सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि ये सम्मान उन सभी रक्तदाताओं का है,जो रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहते हैं। मैं 'जय माई मानव सेवा समिति' की पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। जबलपुर की पूरी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद भी देता हूं। अमित ने कहा की मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप सभी लोग रक्तदान के लिए आगे आकर रक्तदान करें।
रक्तदान महादान' जो देता है दूसरों को जीवनदान।
जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें