
धमाका डिफरेंट: शरद पवार से मिले नीतीश कुमार ने कहा, मैं प्रधानमंत्री पद की इच्छा नहीं रखता, सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के लिए अच्छा रहेगा
दिल्ली। विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर उन्हें भाजपा के खिलाफ लामबंद करने में लगे नीतीश कुमार ने शरद पवार से 40 मिनिट मुलाकात की। नीतीश कुमार ने कहा कि शरद पवार के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा, भाजपा के लोग कुछ नहीं कर रहे हैं। ऐसे में एकजुट होना बहुत जरूरी है। मैं बस यही चाहता हूं कि विपक्ष एकजुट हो जाए। पहले यही काम जरूरी है। उन्होंने कहा, एकजुट होने के बाद नेता का भी फैसला हो जाएगा। फिलहाल मैं अगुआ नहीं बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा, मैं कोई तीसरा मोर्चा नहीं बल्कि एक मुख्य मोर्चा बनाना चाहता हूं। इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी नेताओं से मुलाकात करूंगा। इससे पहले नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार ने कहा, मैं प्रधानमंत्री पद की इच्छा नहीं रखता हुं लेकिन अगर सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के लिए अच्छा रहेगा। हमारा कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। हमारा एक ही लक्ष्य है कि सब एकजुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें