भोपाल। यात्रियों की संख्या बढ़ी तो रेलवे ने अतिरिक्त यात्रियों के लिए गाड़ियों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ने की शुरुआत कर दी हैं। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री लिस्ट को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 14116/14115 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस, 21125/21126 रतलाम-भिंड-रतलाम एक्सप्रेस, 11126/11125 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से कोच बढाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच दिनांक 01.09.2022 से 31.12.2022 तक प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच दिनांक 02.09.2022 से 01.01.2023 तक प्रतिदिन डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच दिनांक 06.09.2022 से 31.12.2022 तक रतलाम स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच दिनांक 07.09.2022 से 01.01.2023 तक भिंड स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच दिनांक 05.09.2022 से 31.12.2022 तक ग्वालियर स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच दिनांक 07.09.2022 से 02.01.2023 तक रतलाम स्टेशन से गन्तव्यके लिए लगाया जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कन्फर्म बर्थ सुविधा मिलेगी। यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें