Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: लवालब चांदपाठा डेम के ऊपर से पानी निकलने का रेड अलर्ट जारी, ग्राम कोटा, भगोरा, हातोद, घसारई के लिए रेड अलर्ट, रेडियल गेटों तक पहुंची जल कुंभी से पानी की कम निकासी की संभावना के चलते जारी हुआ अलर्ट, इधर नालों में उफान

बुधवार, 14 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के सबसे बड़े डेम चांदपाठा सांख्य सागर की दीवार के ऊपर से पानी निकलने का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। ग्राम कोटा, भगोरा, हातोद, घसारई ग्रामों में रेड अलर्ट घोषित हुआ हैं, ऐसा इसलिए हुआ हैं की ओवरफ्लो पानी की डेम से निकासी के लिए लगाए गए रेडियल गेटों तक  जल कुंभी जा पहुंची हैं जिससे गेटों से पानी कम निकल पाने की संभावना है, अगर ऐसा हुआ तो डेम के ऊपर से पानी बहेगा जो निर्धारित ओवर फ्लो के रास्ते से न बहकर अन्य जगहों से निकलेगा इसलिए खतरे का अलर्ट जारी किया गया हैं। इधर बारिश के रेड अलर्ट के चलते नालों में उफान बढ़ता जा रहा है जिससे डैम की दीवार के ऊपर से पानी निकल भी सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पिछली बार शिवपुरी झांसी सड़क बही थी इस बार खेत खलिहान, जान माल को नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता। हालाकि ये अलर्ट हैं और जिला प्रशासन चौकस हैं लेकिन तब भी रात बाकी हैं। इसलिए लोगों को अलर्ट रहना होगा। 
जल संसाधन विभाग की लापरवाही से बने ये हालात
बता दें की जल संसाधन विभाग के अंतर्गत चांद पाठा तालाब आता हैं जबकि नेशनल पार्क की सीमा में स्थित हैं। इस साल पहली बार चांद पाठा में जल कुंभी आई हैं जिसने टूरिस्ट विलेज की राजकुमारी का नौकायन तक रोक डाला था। ये हरी जलकंभी पानी के साथ हवा में तैरती हैं जिसे लेकर इसे समय रहते पानी से हटाया जाना था लेकिन जानकर भी इसे नहीं हटाया गया और आज हवा के साथ ये डेम के ओवर फलों निकासी गेटों तक जा पहुंची हैं। आज जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। समझा जा सकता हैं की कोई जन हानी हुई तो जिमेदारी किसकी होगी। 
हर साल जारी होता अलर्ट लेकिन पहली बार खतरनाक अलर्ट
जल संसाधन वैसे हर साल अलर्ट जारी करता हैं लेकिन डेम की दीवार के ऊपर से पानी निकलने की संभावना जल कुंभी के चक्कर में पहली बार अलर्ट जारी किया गया हैं। 
ये देखिए जारी हुआ आदेश
कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग शिवपुरी म.प्र.
क्र.12.16/कार्य/2022
प्रति
शिवपुरी दिनांक 14/9/22
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)
अनुभाग शिवपुरी (म.प्र.).
विषय: चाँदपाठा तालाब के नीचे बसे गांवों से सतर्क करने हेतु चेतावनी जारी करने बावत्।
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि कल दिनांक 13.09.2022 में शिवपुरी शहर में हो रही लगातार वर्षा से माधव नेशनल पार्क में स्थित चांदपाठा तालाब में पानी का जल स्तर (FTL) फुल टैंक लेवल पर पहुँच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रात 14.09.2022 को भी रातभर वारिश का अनुमान है। तालाब का दिनांक 14.09.2022 को शाम 5:00 बजे किये गये निरीक्षण में पाया गया है कि तालाब मैं लगातार जल स्तर बढ़ रहा है एवं तालाब की वेस्ट वियर पर लगे ऑटोमैटिक गेटों के पीछे बहुत अधिक मात्रा में जलकुम्भी एकत्रित हो गई है एवं पानी के बहाव के साथ निरंतर आ रही है। जिसके कारण ऑटोमैटिक गेटों के पूरी तरह खुलने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है। यदि रातभर बारिश होती है तो पानी बांध के ऊपर से निकल जाने की संभावना बन सकती है, जिससे तालाब के नीचे बसे गांवों (कोटा, भगौरा, हातोद, घसारई) में जान माल के नुकासान की आशंका है। अतः अनुरोध है कि उक्त गांवों में लोगों को सतर्क करने हेतु सूचित करने का कष्ट करें।
(विनोद कुमार शर्मा)
कार्यपालन यंत्री
जल संसाधन सभाग
शिवपुरी म.प्र. शिवपुरी
 दिनांक 14/3/22

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129