शिवपुरी। माता पिता बच्चों के आदर्श होते हैं, बच्चे उन्हें बेहद करीब से देखते हैं और उन्हीं की तरह बनने की कोशिश भी करते हैं। इसलिए आवश्यक है की माता पिता उन्हें अच्छे संस्कार देने की कोशिश करें। आज शिवपुरी में इसी तरह का एक अच्छा उदाहरण देखने को मिला जब एक पिता ने सामाजिक कार्यक्रम में हर साल की तरह रक्तदान किया तो उनके बेटे ने प्रेरित होकर आज जीवन में पहली बार रक्तदान किया और संकल्प भी लिया की वह आगे भी रक्तदान किया करेगा।दरअसल नगर के जानेमाने व्यवसाई दीपक प्रधान ने शुक्रवार को श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव शिवपुरी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आज जैसे ही रक्तदान किया। तो उनके बेटे रतीश प्रधान ने भी रकदान करने की बात कही और देखते ही देखते उसने प्रथम बार रक्तदान कर दिया।
दीपक ने कहा, बहुत खुश हूं आज
रक्तदान महादान मरते हुए को जीवनदान, दीपक ने कहा की रक्तदान से बढ़कर दूजा कोई दान नहीं। मैं तो निरंतर विगत कई वर्षों से अग्रसेन जयंती महोत्सव पर अपना रक्तदान करता आया हूं उसी प्रेरणा से आज मेरे बेटे ने महाराजा अग्रसेन रक्तदान शिविर में प्रथम बार अपना रक्तदान किया। सभी बुजुर्गों की आशीर्वाद एवं ईश्वर की कृपा से मैं चाहूंगा यह हमारा रक्तदान का क्रम निरंतर चलता रहे और यह रक्त किसी दूसरे जरूर मंद लोगों के काम में आता रहे। दीपक ने कहा आज का दिन मेरे लिए एक पिता के नाते गर्व और खुशी का हैं। मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का। ये कहते हुए दीपक ने बात खत्म की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें