शिवपुरी। गणतंत्र दिवस 2023 परेड हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की चयन की प्रक्रिया के द्वितीय चरण में आज जिला स्तरीय स्वयंसेवकों की चयन प्रक्रिया शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के प्रांगण में संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में शिवपुरी जिले के विभिन्न कॉलेजों द्वारा चयनित स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं के मध्य परेड सांस्कृतिक गतिविधियां आदि के आधार पर उनका विश्वविद्यालय हेतु चयन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया आज की चयन प्रक्रिया में शिवपुरी जिले के कॉलेजों से चयनित 20 छात्र एवं छात्राओं ने भागीदारी की जिसमें से 8 विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय स्तर हेतु किया गया। अब यह विद्यार्थी 25 तारीख को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के परिसर में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया में भागीदारी करेंगे जैसा की विधित है कि हर वर्ष गणतंत्र दिवस परेड हेतु पूरे भारत से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का चयन किया जाता है और फिर इनका गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु नई दिल्ली में प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है एवं यह विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना की परेड का हिस्सा बनते हैं आज की चयन प्रक्रिया में चयन समिति के सदस्य प्रो मनोज जैन, अनीता कैमोर प्रो एसएस मौर्य एवं श्री गोपाल शिवहरे ने उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया संपन्न कराई। साथ ही वरिष्ठ स्वयंसेवक सौरभ भार्गव एवं प्रद्युमन गोस्वामी ने सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें