
धमाका डिफरेंट: देश की धरती पर चीतों का लाया जाना कोई साधारण बात नहीं, क्लिक खबर
भारत। देश की धरती पर चीतों का लाया जाना कोई साधारण बात नहीं हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन चीतों के भारत आने की चर्चा हैं। मधयप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर को देश के शेर पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के खास मौके पर दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीतों को जंगल में छोड़ेंगे और ये पल इतिहास में दर्ज हो जायेंगे। चीते कूनो में आयेंगे लेकिन राजस्थान से लेकर समीपस्थ जिले शिवपुरी में भी पर्यटन के दिन चल निकलेंगे। माधव नेशनल पार्क से लेकर शिवपुरी को बसाने वाले सिंधिया राजवंश की संगमरमरी छतरिया, चुड़ेल छाज, टुंडा बरखा खो, भदैया कुंड से लेकर अनेक पर्यटन स्थल खिलने की उम्मीद बढ़ गई हैं। खैर इससे पहले जरा जान लीजिए की पीएम नरेंद्र मोदी को भारत में चीते लाने की धुन आखिर क्यों सवार हुई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें