शिवपुरी। आदर्श शिक्षक गुरुजी संघ एवं संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष नंद किशोर पांडे के नेतृत्व में आज प्रांतीय आवाहन पर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का ज्ञापन शिवपुरी एसडीएम श्री दिनेश शुक्ला जी को दिया गया। संगठन के जय प्रकाश शर्मा, फतेह सिंह गुर्जर वीरेंद्र रावत द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में 1995 में सर्वप्रथम शिक्षा गारंटी शालाओ की स्थापना की गई जिसमें गुरुजी पदनाम से नियुक्ति की गई थी 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित सम्मेलन में शिक्षा विभाग के साथ ही गुरुजी संवर्ग के शिक्षकों को भी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाने की घोषणा की थी लेकिन 4 साल गुजर जाने के बाद भी आज दिनांक तक गुरुजी के वरिष्ठता के आदेश नहीं हुए हैं। संगठन के हर गोविंद रावत ने कहा कि जिले के कोलारस करैरा पोहरी खनियाधाना पिछोर में भी संगठन द्वारा वरिष्ठता के लिए ज्ञापन दिए गए संगठन मुख्यमंत्री शिवराज से आग्रह करता है श्री डीपी दुबे की कमेटी द्वारा गुरुजीओ को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की अनुशंसा की गई उस घोषणा को पूरा किया जाए। आज ज्ञापन देने वालों में नंद किशोर पांडे जय कुमार शर्मा फतेह सिंह गुर्जर हरगोविंद रावत वीरेंद्र सिंह रावत नीलम सिंह गुर्जर दामोदर यादव जय कुमार शर्मा जवाहर लाल रावत विनोद अग्रवाल राकेश रजक गोविंद मित्तल सुनील गौर संतोष अवस्थी सुधीर श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव सागर सिंह लोधी अशोक शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें