दो महीने में चौथी घटना
*कोतवाली थाना इलाके से दो महीने में ये चौथी वारदात को अंजाम दिया गया हैं। कोर्ट रोड संजय लॉज के सामने से ईश्वर इंडेन गाड़ी से इसी तरह सिलेंडर चोरी किया गया। बाइक सवार फरार हो गए थे।
*ऋषि गैस सर्विस के दो सिलेंडर लगातार दो दिन के अंदर इसी तरह खड़ी वाहन से उड़ाए गए थे। उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन बाइकर्स पकड़े नहीं गए।
सीसीटीवी फिर भी बेखौफ चोर
गजब की बात ये हैं की पुलिस के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। बावजूद इसके सिलेंडर सरेआम उड़ाना पुलिस के लिए चेलेंज से कम नहीं। लोगों का कहना है की कोतवाली पुलिस पूरी तरह नींद में हैं जिसके नतीजे में लगातार सिलेंडर उड़ाए जा रहे हैं। पुलिस को किसी बड़ी वारदात का भी इंतजार लगता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें