48 घण्टे हुए इसलिए लाइट ही फुटीं वर्ना हो जाती गायब
बता दें की नगर में बाइक चोर बाइक चोरी कर उसके काट पीटकर टुकड़े कर बेच देते हैं। ये बात खुद पुलिस के सामने बीते कुछ महीने आई थी जब एक कबाड़ी को पकड़ा था। जबकि इसके पहले भी मुक्तिधाम इलाके के पुराने यूके लिपिट्स पार्क में बाइक आदि चोरी कर तीन से चार दिन के अंदर काटकर टुकड़ों में बेची जाती रही हैं। आज जब दुबे जी की बाइक मिली तो उसकी अगली पिछली लाइट टूटी थीं लेकिन टी आई खेमरिया ने उन्हें बदलवाकर दुबे जी को टिपटॉप कर बाइक रिटर्न की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें