Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: खनियाधाना में भगवान को कराया जलविहार

बुधवार, 7 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
गणेश विसर्जन यात्रा में छाया उल्लास
शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट
खनियाधाना। खनियाधाना में मनमोहक प्रस्तुति देकर मंदिर परिसर में जलझूलनी डोल ग्यारस पर विमान ● निकाले गए । इस दौरान बजरंग अखाड़ा का शानदार प्रदर्शन हुआ । जिससे पूरा नगर धर्ममय हो गया । विमानों में विराजमान भगवान की जगह जगह भक्ति भाव से आरती उतारी गई । केला ककड़ी , मिठाई , नारियल का भोग लगाया गया । बैंड बाजों की धुनों पर युवा , बच्चे थिरकते नजर आए । ढोल ग्यारस के पावन पर्व पर नगर में दिन भर चहल - पहल बनी रही , वहीं केलो की जमकर बिक्री हुई । सर्वप्रथम नगर के मंदिरों के विमान श्री बांके बिहारी मंदिर में एकत्रित हुए । दौरान पहली बार बाहर से आए यहां पर सामूहिक आरती की गई गणेश महोत्सव के समापन पर धूमधाम से गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई। विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तों में उल्लास नजर आया। इस मौके पर भगवान गजानन के जयकारों के बीच उड़ती अबीर-गुलाल और पुष्पवर्षा से माहौल उल्लासमय हो उठा। वहीं श्रद्धालु नाचते-गाते आगे बढ़े विमानों में विराजे भगवान को जलविहार कराया गया । इस मौके पर तहसीलदार रुचि अग्रवाल, नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार, थाना प्रभारी तिमेश छारी, बीट प्रभारी केपी शर्मा आदि सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129