लुकवासा। कोलारस अनुविभाग के लुकवासा निवासी वरिष्ठ पत्रकार मुकेश रघुवंशी के छोटे बेटे विनय प्रताप सिंह नवोदय विद्यालय पनघटा शिवपुरी ने जिले का नाम रोशन कर दिया हैं। विनय, मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ़ एवम उड़ीसा के खिलाफ फुटवाल में नवोदय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुक़ाबला इसी सप्ताह कटक में होंने जा रहे हैं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला और टीम धमाका की ओर से विनय को बहुत बहुत बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें