शिवपुरी। जिला शिवपुरी के ब्लॉक पोहरी में जाफर पुर गांव में कार्यकर्ता राजकुमार आदिवासी ने ग्राम एकता कमेटी की मीटिंग आज दिनांक 19 सितंबर 2022 को गांव के मुखियाओं के साथ की गांव के लोगों ने भूदान भूमि की समस्या भी बताई जिस का पुराना रिकॉर्ड लेने के लिए बातचीत हुई।
तो वहीं आज दिनांक 19 सितंबर 2022 को जिला शिवपुरी के ब्लॉक शिवपुरी में ग्राम कोटा का में कार्यकर्ता अजय आदिवासी ने वन भूमि अधिकार के संबंध में ग्राम एकता कमेटी के साथ वन भूमि के नए दावा आवेदन पत्रों को लेकर मीटिंग की और वन भूमि के दावा आवेदन पत्र के साथ लगने वाले अन्य दस्तावेज एवं साक्ष्य और गवाही के रूप में लगने वाले बुजुर्गों के कथन के बारे में शपथ पत्र की प्रक्रिया को समझाया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें