
धमाका बड़ी खबर: नपाध्यक्ष गायत्री ने राजू बाथम से कहा, रामजी व्यास अंदर आया, वह तो उसका समय अच्छा था नहीं तो उसमें थप्पड़ मारकर बाहर निकाल देती, देखिए वीडियो। नपा में सांसद प्रतिनिधि बन बैठे रामजी बने भाजपा की गले की हड्डी
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की कल हुई बैठक में स्काई लेव की तरह अचानक आये रामजी व्यास ने भाजपा की प्याली में तूफान ले दिया हैं। श्रीमंत सिंधिया के विरुद्ध सोशल मीडिया पर बयान जारी करने, केस दर्ज होने के बाद से लगातार निशाने पर बने हुए रामजी व्यास ने परिषद की बैठक में इंट्री कर सभी के होश उड़ा डाले। जिसे लेकर बैठक के बाद नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम से जाकर मिला और रामजी व्यास को सांसद केपी यादव का नपा प्रतिनिधि बनाने का विरोध किया। कहा की महाराज के लिए सोशल मीडिया पर अपशब्द, अनादर करने वाले को आखिर किसलिए प्रतिनिधि बनाया गया उन्हे हटाया जाए। इस बीच जब बातचीत हो रही थी तब नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा आपा खो बैठी और रामजी व्यास को थप्पड़ मारने की बात कह बैठी। उन्होंने कहा की पहले से कोई सूचना नहीं थी, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा बैठे उसके बाद हेमंत ओझा उठकर बाहर गया और रामजी व्यास अंदर आया, वह तो उसका समय अच्छा था नहीं तो उसमें थप्पड़ मारकर बाहर निकाल देती। फिर बकवास इस तरह से कर रहा था मुझे तो लास्ट तक पता नही था, मुझे क्रोध आ रहा था कि वह सांसद प्रतिनिधि बनकर आया है। परिषद की जिम्मेदार बैठक में इतनी छोछी हरकत क्यों की, यह पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने की हैं। हम आपके लिए ये हॉट बयान लेकर आए हैं। सुनिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें