शिवपुरी, 17 सितम्बर 2022। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को श्योपुर जिले के कराहल में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रसारण मानस भवन शिवपुरी में किया गया। जिसे स्वसहायता समूह की महिलाओं, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा देखा व सुना गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी, एसडीएम श्री दिनेश चंद शुक्ला,महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
शनिवार 17 सिंतबर से ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू किया गया है इस के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाना है। जनसेवा अभियान के तहत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ का वितरण, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगो के वितरण किया गया।
दिव्यांगजनों को किया सहायक उपकरण का वितरण
मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर सामाजिक न्याय एवं नि शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा मानस भवन में दिव्यांगजनों को चिकित्सीय अनुशंसा से सहायक उपकरण वितरण किये जाने हेतु वृहद शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 13 हितग्राहियों को ट्राई साइकिल, 09 हितग्राहियोंको वैशाखी, 12 हितग्राहियों को व्हीलचेयर, 06 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र (कान की मशीन) एवं 02 हितग्राहियों को वाकिंग स्टिक प्रदाय की गई। साथ ही समस्त स्थानीय निकायों द्वारा सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली विभिन्न प्रकार की पेंशन में 1700 नवीन हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही की गई।
रक्तदान महादान है जो किसी जरूरतमंद की मदद कर सकता है इसलिए सभी स्वेच्छा से रक्तदान करें- मंत्री श्री चौधरी
पूरे प्रदेश में शनिवार से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कल्याणी धर्मशाला रेडक्रॉस सोसाइटी शिवपुरी में रक्तदान महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है जो किसी जरूरतमंद की मदद कर सकता है इसलिए सभी स्वेच्छा से रक्तदान करें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं सहित अन्य स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हमारे द्वारा किया गया रक्त का दान किसी अन्य व्यक्ति के लिए जीवनदान होता है। स्वस्थ व्यक्ति को आवश्यक रूप से रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद करना चाहिए। डॉ.चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान रक्तदान महोत्सव कार्यक्रम में रक्त का दान करने वाले नागरिकों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया।
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री अरविंद लालजी दीवान, श्री आलोक एम इंदौरिया, पवन जैन, समीर गांधी, हरवीर सिंह रघुवंशी, आर.के.सोलंकी, नवल सिंह सहित आमजन उपस्थित थे।
कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ किया पौधरोपण
प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आज शिवपुरी जिले में भी शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों के साथ सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत सतनवाड़ाकलां के प्रांगण में पौधरोपण किया। कार्यक्रम के माध्यम से कलेक्टर श्री सिंह ने आमजनों से भी अपील की है कि वह भी पौधरोपण अवश्यक करें और उसका संरक्षण करें।
पौधरोपण कार्यक्रम में डीएफओ श्रीमती मीना मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी, एसडीएम श्री दिनेश चंद शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित महिलाओं को हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ का वितरण किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों को ऋण का वितरण
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक सतनवाड़ाकलां पहुचंकर हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने स्वीकृति प्रमाण पत्र के साथ हितग्राहियों को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘‘राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम‘‘ सम्पन्न
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर भा.कृ.अनु.प.-अटारी जॉन 9 जबलपुर के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी पर राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन इफको के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भरत सिंह चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत कोलारस, विशिष्ट अतिथि श्री अवधेश वर्मा, प्रगतिशील कृषक ग्राम पिपरसमां, श्री हक्के धाकड़, सरपंच ग्राम पंचायत पिपरसमां, श्री बृजेन्द्र सिंह सिकरवार, सरपंच ग्राम पंचायत चनेनी विकासखण्ड कोलारस के साथ श्री कुंवर रावत ग्राम खरैई, श्री पुष्पेन्द्र चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.एस.पी.सिंह द्वारा की गई।
कार्यक्रम की महत्ता एवं भूमिका केन्द्र के प्रमुख डॉ.एस.पी.सिंह द्वारा बतलाई गई तथा संगोष्ठी में मोटे अनाज और पोषण के बारे में डॉ.शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा जानकारी दी गई।
डॉ.एम.के.भार्गव, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी की भूमिका के तहत कार्यक्रम में समन्वय का कार्य किया गया तथा संचालन भी किया। डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, वैज्ञानिक (पादप प्रजनन) द्वारा जैव संपदा प्रजातियों और पोषण के बारे में समझाया गया। डॉ.जे.सी.गुप्ता, वैज्ञानिक (पौध संरक्षण) द्वारा प्राकृतिक खेती और फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। डॉ.नीरज कुमार कुशवाहा द्वारा कृषिवानिकी के बारे में जानकारी दी गई। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी श्री नितिन पाटीदार द्वारा भी फसलों में नैनो यूरिया की जानकारी दी गई तथा उनके सहयोगी उमाकांत भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर किसानों को पोषण वाटिका हेतु सब्जी बीज किट तथा बहुउद्देशीय वृक्षों के पौधे प्रदाय किए गए तथा केन्द्र पर रोपण भी किए गए एवं अंकुर अभियान के तहत वायुएप पर अपलोड भी किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से आए एक सैंकड़ा के लगभग कृषक भाई और 20 से अधिक रावे छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में किसानों ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए आयोजन को सफल बनाया। कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के समस्त स्टॉफ की भी सहभागिता रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें