Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: चल झांकी में भैरों बाबा प्रथम, कमलागंज का राजा मूर्ति में प्रथम, श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के प्रतियोगिता परिणाम घोषित

बुधवार, 14 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा दस दिवसीय गणेश उत्सव कार्यक्रम के सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। समिति संयोजक रामकृष्ण मित्तल, अध्यक्ष तेजमल सांखला, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव मुकेश आचार्य व बृज दुबे ने बताया कि गणेश महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार है। 
चल झांकी में ये विजेता
प्रथम भैरों बाबा उत्सव समिति।
द्वितीय कमलागंज का राजा एवम राधारमण मंदिर पुरानी शिवपुरी।
तृतीय शीतला माता मंदिर युवा समिति पुरानी शिवपुरी एवम पिन्नू महाराज समिति न्यू दर्पण कॉलोनी। 
सीनियर अचल झांकी प्रतियोगिता के ये हैं विजेता
जल मन्दिर का राजा उत्सव समिति प्रथम।
विजयपुरम कॉलोनी, जय माँ काली उत्सव समिति शक्तिपुरम खुडा द्वितीय।
खेड़ापति दरवार युवा समिति झांसी रोड एवम सूर्यवंशी मण्डल कोठी नंबर 27 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
जूनियर अचल झांकी प्रतियोगिता के विजेता 
*बलारी माता दरवार उत्सव समिति करौंदी प्रथम,  *घुरेश्वर गणेश बाल उत्सव समिति आर्यसमाज, गणेश महोत्सव बाल समिति शिवशक्ति नगर वार्ड 38, शीतला माता मंदिर दरवार समिति पुरानी शिवपुरी द्वितीय।
*ठाकुर बाबा बाल उत्सव समिति देहात थाना , पिन्नू महाराज समिति, कंचनबाग समिति तृतीय। *न्यू दर्पण कॉलोनी का राजा बाल समिति को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। 
डांस के विजेता
डांस जूनियर में अनमोल, सीनियर में राशि प्रथम 
डांस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग मे अनमोल भार्गव प्रथम, नक्ष गुप्ता, सिविक दुबे, श्वेता सिंघल, अनन्या जाटव द्वितीय रही, परि चौधरी, नन्दनी लखेरा, आध्या शर्मा, शौर्य बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि आयु शर्मा, रौनक सोनी व सुरभि मिश्रा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राशि मित्तल प्रथम, रौनक शर्मा, साक्षी पचौरी, मयंक चन्देल, करिश्मा शिवहरे द्वितीय, काजल परिहार, ङी रॉक, अजय रजक, रमन शर्मा तृतीय रही। जबकि नैंसी चौधरी, रागिनी शाक्य, कांची धनावत, पारखी सिंघल, सौम्या भारद्वाज व मान्या राठौर को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। डांस प्रतियोगिता डुएट में अनन्या डिम्पल एमडीसी प्रथम, रितिका रौनक, प्रकृति, समृद्धि द्वितीय, अजय, दीपक, नितिका चन्देल तृतीय स्थान पर रही। जूनियर डांस ग्रुप में सेंट जॉन ग्रुप प्रथम, सी-7 ग्रुप द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
विनीत शर्मा ग्रुप सीनियर में प्रथम
डांस प्रतियोगिता सीनियर ग्रूप में विनीत शर्मा डांस अनलिमिटेड ग्रुप प्रथम,  नटराज डांस ग्रुप, विनीत डांस ग्रूप, रुद्र डांस एकेडमी, अंकित एडीसी द्वितीय रही, गणेश गैंग डांस ग्रुप, विनीत शर्मा , ड्रीम डांस, सुखवीर डांस, विनीत ग्रूप ने तृतीय स्थान व मैजिक डांस ग्रूप को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह बैंड प्रतियोगिता में श्रीजी बैंड प्रथम, राकेश बैंड द्वितीय रहे। शाही ढोल भांगड़ा, संगम ढोल, न्यू पंजाब भांगड़ा ढोल व सोनम ढोल पंजाब भांगड़ा को पुरस्कृत किया जाएगा। 
सुंदर मूर्ति में कमलागंज प्रथम 
सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में कमलागंज का राजा प्रथम, जय शिव उत्सव समिति गणेश चौक का राजा, भैरो बाबा उत्सव समिति, राधारमण मन्दिर पुरानी शिवपुरी, कलारबाग का राजा, जल मन्दिर का राजा, शीतला माता मंदिर दरवार पुरानी शिवपुरी, पिन्नू महाराज समिति न्यू दर्पण कॉलोनी द्वितीय स्थान पर रही। न्यू बस स्टैंड का महाराजा, घुरेश्वर गणेश, सिद्दी विनायक समिति गड्ढा मोहल्ला, आदर्श नगर मित्र मंडल, रामबाग कॉलोनी गणेश उत्सव समिति, गणेश मण्डल कोली समाज नवयुवक समिति, खटीक समाज का राजा, इंद्रा कॉलोनी का महाराजा संयुक्त रूप से तृतीय व थीम रोड का राजा तुलसी कॉलोनी कत्था मिल, खुडे का राजा, फिजिकल का सम्राट को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। 
राधारमण मन्दिर सुंदर विमान में प्रथम
सुंदर विमान प्रतियोगिता में राधारमण मन्दिर पुरानी शिवपुरी प्रथम, भैरो बाबा समिति, जल मन्दिर का राजा, शीतला माता मंदिर, न्यू बस स्टैंड का महाराजा संयुक्त रूप से द्वितीय, कमलागंज का राजा, गणेश चौक का राजा, आदर्श नगर मित्र मंडल, सिद्दी विनायक समिति गड्ढा मोहल्ला, पिन्नू महाराज समिति, इंद्रा कॉलोनी के महाराजा संयुक्त रूप से तृतीय व रामबाग कॉलोनी , खटीक समाज का राजा, गणेश मण्डल कोली समाज, खुडे का राजा, घुरेश्वर गणेश उत्सव समिति, फिजिकल का सम्राट व थीम रोड का राजा तुलसी कॉलोनी कत्थामिल को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह सुंदर पांडाल प्रतियोगिता में टेकरी का राजा प्रथम, कमलागंज का राजा , भैरो बाबा समिति, जल मन्दिर का राजा, जय शिव युवा समिति गणेश चौक का राजा , राधारमण मन्दिर पुरानी शिवपुरी को संयुक्त द्वितीय, कलारबाग का राजा, न्यू बस स्टैंड का महाराजा, रामबाग कॉलोनी उत्सव समिति, इंद्रा कॉलोनी का महाराजा, पिन्नू महाराज समिति, शीतला माता मंदिर युवा समिति, आदर्श नगर मित्र मंडल सयुंक्त रूप से तृतीय व सिद्दी विनायक समिति गड्ढा मोहल्ला, खटीक समाज का राजा, गणेश मण्डल कोली समाज, खुडे का राजा, थीम रोड का राजा तुलसी कॉलोनी व फिजिकल का सम्राट को संयुक्त रूप से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह फोटो वीडियो के लिए बालाजी व वरुण डिजिटल, सरगम म्यूज़िकल ग्रुप  व  अनन्त चतुर्दशी पर निःशुल्क खानपान के स्टॉल लगाने वाली समाजसेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129