
धमाका बड़ी खबर: सिंध के साथ इंदार नदी उफान पर, ग्रामों में भरा पानी, फसलों को नुकसान
शिवपुरी। पचावली सिंध नदी फिर अपने रौद्र रूप में आ गई हैं, फसलें उजाड़ डालीं हैं। हमारे साथी रिपोर्टर देवेंद्र भार्गव ने बताया की आज रात्रि से सिंध नदी भारी बारिश के चलते पुराने पुल से लगभग 5 फुट ऊपर बह रही है। इधर इंदार नदी भी उफान पर है। जिसके कारण कई गांवों में पानी भरा हुआ है जैसे कि आनंदपुर पचावली लगदा लालपुर संगेश्वरटपरिया डगोरा आरी आदि गांव एवं खेतों में तैयार उड़द और मूंग की फसल पूरी तरह से तबाह होने के कगार पर आ चुकी है एवं जो पूरी तरह पक चुकी थी वह खत्म हो चुकी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें