शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे ने संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत परिषद की मातृशक्ति वह पुरुषों ने स्थानीय गौशाला में जाकर गौ माता की सेवा की उनके लिए चारा काटा व गुड के लड्डू बनाकर गौ माता को खिलाए इस पुनीत कार्य के लिए परिषद द्वारा ₹ 310 0रुपए की धनराशि गौशाला में समिति को प्रदान की गई तथा गौशाला में प्रत्येक रविवार को उपस्थित होकर श्रमदान करने का संकल्प भी लिया इस अवसर पर श्रीमती अर्चना जैन श्रीमती रेनू अग्रवाल श्रीमती पूनम भाटिया श्रीमती परिजनों सिंगल श्रीमती रानी गुप्ता श्रीमती मोनिका अग्रवाल श्रीमती मोनिका सिंघल श्रीमती शिखा बंसल श्रीमती आरती चावला श्रीमती ऋतु नागपाल श्रीमती रेणु गोयल श्रीमती अंजना विरमानी श्रीमती रजनी गौङ प्रांतीय संयोजिका श्रीमती संगम अग्रवाल सुरेश बंसल हरिओम अग्रवाल प्रांतीय संयोजक दीपक सिंघल कपिल भाटिया योगेश अग्रवाल नवीन गुप्ता नीरज जैन संजय अग्रवाल संजय सिंघल शैलेश विरमानी आर के गौड़ इंद्रजीत चावला सीएम नागपाल आदि सदस्य उपस्थित हुए सेवा समिति के सदस्यों ने परिषद के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आगे भी सहयोग की अपेक्षा की परिषद के सदस्य समय-समय पर इस गौशाला में जाते रहे हैं और गर्व का विषय यह है कि श्री सुरेश बंसल जी जो परिषद के वरिष्ठ सदस्य हैं इस समिति के संस्थापक सदस्य भी हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें