शिवपुरी। हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन विगत दिवस नारायण आध्यात्मिक आश्रम शिवपुरी पर आयोजित किया गया जिसमें शिवपुरी के वरिष्ठ कवि श्री विनय प्रकाश जैन "नीरव", "गोविन्द श्रीवास्तव " अनुज " ड़ाँ. योगेंद्र बाबू शुक्ल, राम पंडित राधामोहन समाधिया श्री अखलाक खान के अतिरिक्त श्री, अजय जैन "अविराम", शरद गोस्वामी ,"शिखर " राजकुमार चौहान, राकेश मिश्रा, बसंत श्रीवास्तव, राकेश भटनागर " "भ्रमर" श्रीमती हेमलता चौधरी, , कु. समीक्षा भार्गव "शशि" आदि ने काव्य पाठ किया । इस अवसर पर श्री जितेन्द्र व्यास, ललित दीक्षित अतुल शर्मा आदि के साथ साथ आश्रम प्रमुख श्री रामस्नेही दुबे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे । सभी कवियों ने अपनी श्रेष्ठ रचनाओं को पढ़ा, ।कार्यक्रम की अध्यक्षता .श्री योगेंद्र बाबू शुक्ला तथा आभार प्रदर्शन श्री राम पंडित ने किया, । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राकेश मिश्रा "रंजन" द्वारा किया l हिन्दी को देश की समृद्धशाली भाषा निरूपित करते हुए काव्य साधकों ने अपने विचार व्यक्त किए ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें