शिवपुरी। हैप्पीडेज के बच्चों ने कल रविवार 11.09.2022 को पालपुर कुनो अभ्यारण्य में चीता मित्र सम्मेलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया, क्षेत्रीय संग्रहालय भोपाल के द्वारा आयोजित चीता मित्र सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर जी, केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी उपस्थित रहें। सहोदय शिवपुरी संगठन के अन्तर्गत हैप्पीडेज, सेंट बेनेडिक्ट, गणेशा ब्लेस्ड एवं गीता पब्लिक स्कूल के 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।हैप्पीडेज की छात्रा सलोनी एवं रौनक ने स्वनिर्मित चीते की पैन्टिंग मंत्री जी को भेंट की, जिसे सभी ने सराहा। छात्रा अनुष्का जाटब ने भारत में चीते के इतिहास एवं पुर्नवास के लाभ के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री जी के साथ बातचीत में भी हैप्पीडेज के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए।
छात्रों को मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जी ने चीते के संरक्षण पर जानकारी देते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र - छात्राओं को चीता मित्र टीशर्ट, मास्क, बैच एवं कैंप वितरित किए गए। अन्त में सभी को लंच पैकेट वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें