
धमाका बड़ी खबर: खुबत घाटी पर ठेकेदार की मनमर्जी का फोरलेन निर्माण, खराब ट्रक पलटा लगा घंटों जाम, हर दिन की एबी रोड पर यही कहानी, वैकल्पिक डामरीकृत सड़क का निर्माण नहीं किया बल्कि कच्ची सड़क पर निकलते हजारों ट्रक, रोज लगता जाम, देखिए वीडियो
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर स्थित खुबत घाटी पर फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। भारी अव्यवस्था और मनमर्जी के चलते यहां आए दिन जाम लग रहा है। ठेकेदार ने यहां वैकल्पिक डामरीकृत सड़क का निर्माण नहीं किया बल्कि कच्ची सड़क पर हजारों ट्रकों को चलाया जा रहा हैं जिससे रोज जाम लगता हैं। डामरीकरण नहीं होने से यहां गिट्टी और पत्थरों और गड्ढों के बीच से जब भारी वाहन निकलते हैं तो आए दिन खराब हो जाते हैं। जिसके नतीजे में जाम लग जाता हैं। आज गुरुवार की सुबह भी जाम के हालात बन गए नतीजे में ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव ने दोनों तरफ से ट्रैफिक को 3 घंटे तक बंद कराकर ठेकेदार से सड़क को चलने लायक बनाने की बात कही।जिसके बाद सड़क को कुछ रिपेयर किया गया लेकिन 1 घंटे ही ट्रैफिक चल सका था कि जब तक टमाटर से भरा हुआ ट्रक खराब हुआ तो जाम लग गया। उसे हितेची से एक तरफ करने की कोशिश की गई तो वह घाटी में जाकर पलट गया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पहला और अकेला मामला नहीं है बल्कि यहां रोज यही हालात बन रहे हैं। इधर दावा किया जा रहा है कि नई सड़क पर 2 महीने में ट्रैफिक शुरू हो जाएगा लेकिन जिस तरह के हालात हैं उसे देखकर 2 महीने में काम पूरा हो पाएगा कहना मुश्किल हैं। लोगों का कहना हैं की 2 साल के लिए सड़क का निर्माण किया गया है इसलिए वैकल्पिक सड़क को ठीक से बनाया जाए, उस पर डामरीकरण किया जाए जिससे आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सकती है। इधर एनएचआई के अधिकारी भी मामले को हल्के में ले रहे हैं और ठेकेदारों को मनमर्जी से निर्माण की छूट दे रखी हैं। नतीजे में बिना डामर की वैकल्पिक सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दी गई हैं जिस पर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का जब हेवी ट्रैफिक गुजरता है तो जाम लग जाता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें