Responsive Ad Slot

Latest

latest

पोषण माह, ग्राम चिटोरा में जिला स्तरीय पोषण महापंचायत कार्यक्रम आयोजित

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
दिव्यांग बालक एवं उसके पिता को मंत्री सुरेश राठखेड़ा ट्राई साईकिल प्रदान की
*हर पंचायत और हर गांव हो कुपोषण मुक्त ऐसा लें संकल्प हम:माननीय मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा
*आधा सैकड़ा पोषण यौद्धाओं का सम्मान मंत्री सुरश राठखेड़ा ने किया
शिवपुरी। 1 से 30 सितंबर तक पांचवां राष्ट्रीय पोषण माह पूरा देश मना रहा है। इस वर्ष का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से पोषण माह को पोषण पंचायत के रूप में महिला और स्वास्थ्य और बच्चे और शिक्षा पर मुख्य ध्यान केंद्रित करना है। इसी तारतम्य में शक्तिशाली महिला संगठन एवं महिला बाल विकास विभाग शिवपुरी द्वारा माननीय मंत्री सुरेश राठखेड़ा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चिटोरा में पोषण महापंचायत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कि मुख्य अतिथि सुरेश राठखेड़ा ने दो सैकड़ा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बालक एवं बालिका दोनो के पोषण पर बराबर ध्यान देना चाहिए आज हमारे बीच ग्राम की महिला संरपच श्रीमती निशा जाटव मंच पर विराजमान है महिला अगर चाहे तो देश से लेकर पूरे प्रदेश तक एवं अपने पंचायत तक का कायाल्प कर सकती है वह किसी भी बात में पुरुषों से कम नही है और यही कारण है कि आज मंच पर तीन महिला एवं तीन पुरुष बराबर से बैठे है। उन्होने कहा कि महीने भर चलने वाले इस आयोजन में देश भर में जागरूकता अभियान आउटरीच कार्यक्रमों पहचान अभियान शिविरों और मेलों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण के बारे में जागरूकता के लिए गहन गतिविधियां चलायी जा रही है। जिसमें गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओंए छह साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरियों को स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने पर भी जोर   दिया जा रहा है।  इसमें हमारे मुख्यमंत्री से लकर प्रधानमंत्री तक हर पंचायत को कुपोषण मुक्त  करने की अपील समुदाय से कर रहे है। ऐसा सकंल्प हम सबकेा मिलकर लेना होगा कि हमारी पंचायत से लकर गांव तक कुपोषण मुक्त हो। कार्यक्रम के बारे में संयोजक रवि गोयल ने विस्तार से बताया कि आज पोषण माह के तहत पेाषण महापंचायत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका उददेश्य पोषण के बारे में जागरुकता लाना और समुदाया को स्वस्थ बनाना है इसी कि लिए शक्त्तिशाली महिला संगठन प्रशासन का सहयोग कर रही है। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी केशव गोयल ने महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया । कार्यक्रम में डा. रिन्की वर्मा पोषण आहार विशेषज्ञ ने कहा कि जन्म के 6 माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए । खाने खाने के पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरीके से धोना चाहिए और गुड़ चना का सेवन कराकर आप अपना एवं अपने बच्चे का कुपोषण दूर कर सकते है इसके साथ आंगनवाड़ी से मिलने वाले पोषण आहार का भी समुचित उपयोग करना चाहिए। प्रभारी डीपीओ श्रीमती नीलम पटेरिया ने कहा कि आज पोषण माह के तहत चिटोरा में आयोजित पोषण पंचायत का मुख्य उद्देश्य कुपोषण एवं एनिमिया मुक्त भारत करने के लिए पंचायतों को अहम रोल अदा करना होग वह चाहे तो अपनी पंचायतों को पोषण पंचायत बना सकते है। कार्यक्रम मे पोषण के क्षेत्र में कार्य करने वाली सुपोषण सखी , पोषण यौद्धा, एवं मैदानी कार्यकर्ताओं को माननीय मंत्री सुरेश राठखेड़ा एवं अन्य अतिथियों ने उपहार एवं पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभांरभ मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया इसके बाद गांव की 10 किशोरी बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रक्र मे विशेष रुप से दिव्यांग आनंद आदिवासी जो कि 3 किमी से स्कूल पढ़ने आता था उसको प्रशासन के सहयोग से ट्राई साईकिल वितरित की और माननीय मंत्री ने उसके परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आज के कार्यक्रम मे कुपोषण के चक्र को तोड़कर वाहर आए बच्चों की माताओ का भी सम्मान किया। जिनमें  अमरो आदिवासी ,काशीबाई ,नथिया आदिवासी,कटोरी आदिवासी, रामवती आदिवासी के साथ अनीमिया से बाहर आयी किशोरी बालिकाओं में अर्चना गिरी , महिमा जाटव, खुशबू जाटव, मुस्कान जाटव,प्रियंका जाटव, को उपहार एवं फलदार पौधा देकर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम में दो सैकड़ा ग्रामीण, शासकीय हाई स्कूल के प्रिसीपल, पूरा स्टाफ, शक्तिशाली महिला संगठन की टीम, जनपद उपाध्यक्ष पोहरी वण्टी भैया, संरपंच श्रीमती निशा जाटव, अन्य जनप्रतिनिधि , सीडीपीओ, प्रभारी डीपीओ नीलम पटेरिया के साथ डा0 रिन्की वर्मा ने सक्रिय सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129