इंदौर। शिवपुरी में जन्में और उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद शिवपुरी से इंटरसिटी बसों का सफर शुरू कर इंदौर से गोवा, मुंबई तक इंटरसिटी दोडाकर झंडे गाढ़ चुके युवा तुर्क हरी दुबे खुद किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने शिवपुरी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर फेमस किया अब उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके बेटे आर्यन दुबे ने हाल ही में संपन्न हुई मप्र बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विजय पताका फहरा दी हैं। आर्यन ने जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं, साथ ही आँल कैटेगरी में चैम्पियन आँफ चैम्पियन का खिताब भी जीता हैं। आर्यन की इस जबरदस्त उपलब्धि पर हरी दुबे ने कहा की आप सभी चाहने वालो का आर्शीवाद इसी तरह आर्यन पर बना रहे।
बता दें की स्वर्गीय अजय राठौर की स्मृति में एमपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 17 सितंबर को नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई थी।धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें