
धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी झांसी फोरलेन के अमोला फोरलेन पर आया मड़ीखेड़ा डेम का पानी, खतरे के बीच निकल रहे भारी वाहन
शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन के अमोला स्थित फोरलेन पर मड़ीखेड़ा डेम का पानी आ गया हैं,बावजूद इसके खतरे के बीच फोरलेन से भारी वाहन का निकलना जारी हैं। एनएचएआई की पुल निर्माण के समय लापरवाही से कई सालों से यही हालात बनते हैं। अमोलपठा का रास्ता तो पूरी तरह पानी में डूब जाता हैं, आप वीडियो में देख सकते हैं। इधर जल संसाधन विभाग डेम के फुल हो जाने पर भी गेट रात को दो ही खोले गए जो सुबह छह खोले गए हैं जिसके नतीजे में रात से सड़क पर पानी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें