शिवपुरी। नवरात्रि महोत्सव के दौरान जेसीआई डायनामिक संस्था द्वारा एक मैरिज गार्डन में महिलाओं ने डीजे की धुन पर गरबा डांडिया की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। संस्था अध्यक्ष किरण उप्पल, सचिव अनु मित्तल एवं कार्यक्रम संयोजक ज्योति त्रिवेदी के प्रयासों से कार्यक्रम को नए लुक के साथ भारतीय परंपरा के अनुसार गुजराती डांडिया परिधान में कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से संजोया गया जिसमें कॉलेज की युवतियों एवं महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां डीजे की धुन पर दी। इस दौरान निर्णायक मंडल मैं नेत्रा कंथरिया एवं आकृति जयसवाल ने प्रतिभागियों की दी गई प्रस्तुतियों मैं विभिन्न बारीकियों को देखते हुए गरबा कंपटीशन में प्रतिभागियों को निर्णय दिए और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को जेसीआई डायनेमिक द्वारा प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। गरबा डांडिया में बेस्ट कॉस्टयूम विजेता प्रथम स्थान शैलजा शर्मा द्वितीय संध्या गोयल एवं बेस्ट कपल डांस मे प्रथम स्थान शिल्पा शौर्य माटा, शिवांगी सिंघल द्वितीय स्थान मैं याशिका आहूजा और अंशिता कोटिया ने प्राप्त किया। बेस्ट गरबा डांडिया में प्रथम स्थान गोल्डी गुप्ता द्वितीय रिषिका पांडे बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मेंस गरबा डांडिया नाइट में फर्स्ट वैष्णवी पाराशर सेकंड इशिता सक्सेना रही। स्पेशल प्राइस में कविता स्पेशल प्राइस छवि शर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंकित सक्सेना ने एवं आभार संस्था सचिव अनु मित्तल ने किया। इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्य गण एवं पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें