शिवपुरी। शहर के जानेमाने एडवोकेट शैलेंद्र शर्मा ने विशेष लोक अभियोजक के पद से त्याग पत्र दे दिया हैं। इस्तीफे की कॉपी कलेक्टर अक्षय सिंह को भेजी हैं। उन्होंने इसके पीछे परिस्थिति का हवाला दिया हैं लेकिन साथी एडवोकेटों की मानें तो अभी शर्मा के कार्यकाल को दो महीने बाकी हैं, ऐसे में इस्तीफे के पीछे कोई बड़ी वजह हो सकती हैं। हालाकि इस बारे में शर्मा का बयान सामने नहीं आया हैं।
ये लिखा हैं इस्तीफे में
प्रति
श्रीमान् कलेक्टर महोदय,
जिला शिवपुरी म.प्र.
विषय : विशेष लोक अभियोजक के पद से त्याग पत्र देने बाबत्
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि मुझे वर्ष 2020-21 में म.प्र शासन द्वारा विशेष लोक अभियोजक के पद पर नियुक्त किया गया था। इन वर्षों में मेरे द्वारा अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से किया गया, वर्तमान में मेरी परिस्थिति आगे अपना कार्य निरंतर रखने की नहीं है। इसलिये मैं आज दिनांक 23.09.2022 को अपना त्याग पत्र देता हूं। अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि विशेष लोक अभियोजक के पद पर मुझ अभिभाषक का त्यागपत्र स्वीकार किया जावे।
दिनांक 23.09.2022
शैलेन्द्र शर्मा एडवोकेट पुत्र श्री जगदीश शर्मा निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी म.प्र.
प्रतिलिपि
1. अपर सचिव विधि विधायी विभाग म.प्र. शासन भोपाल
2. माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी की सूचनार्थ
3. माननीय अनन्नयः विशेष सत्र न्यायाधीश अनु०जाति०, अनु०जन०जा
शिवपुरी विभाग की ओर सूचनार्थ ।
4. लेखा शाखा शिवपुरी।
5. लोक अभियोजक शिवपुरी ।
6. जिला अभियोजन अधिकारी शिवपुरी की ओर सूचनार्थ एवं प्रेषित।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें