शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के कराते खिलाड़ियों ने उज्जैन स्टेट में सात मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया हैं।
स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव एवं कोच हितेंद्र सिंह डांडे ने बताया कि प्रशांति गार्डन इंदौर रोड उज्जैन में दिनांक 11 सितंबर को एस सी के एफ आई 19वीं राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के महासचिव सिहान महेश कुशवाहा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई प्रतियोगिता के समय मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते संघ के अध्यक्ष सिहान राजेंद्र सिंह तोमर सर भी उपस्थित थे प्रतियोगिता में 26 जिलो ने एवं 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें जिला शिवपुरी के कराते खिलाड़ियों ने एक गोल्ड एक सिल्वर एवं पांच ब्रांज मेडल जीत जिला शिवपुरी की कराते टीम मैं सेंट जॉन स्कूल करेरा के कराते खिलाड़ी भी सम्मिलित हैं।विजेता खिलाड़ियों के नाम
अनुज रजक गोल्ड मेडल कुमीते एवं काता मैं सिल्वर मेडल, आराध्य श्रीवास्तव ब्रांज मेडल, मनु भार्गव ब्रोंज मेडल, मायरा राय ब्रोंज मेडल, यशिका माहौर ब्रोंज मेडल, प्रवीणा कुशवाहा ब्रोंज मेडल, दिव्यांशी यादव, समीर यादव, शिवम चौरसिया ने भी अपने जुझारू फाइट का प्रदर्शन करते हुए एक एक दो दो फाइटिंग जीती खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर डीएसओ शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर, तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर श्री आर के सिंह सर ,वर्मा सर एवं ब्लॉक अधिकारी जिला शिवपुरी विवेक वर्धन सर एवं कीड़ा भारती जिला शिवपुरी के मंत्री निखिल श्रीवास्तव सर एवं स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी से कुलदीप डांडे, अरुण रजक ,चंद्रदीप सिंह डांडे, करण, दीपक श्रीवास, समीर, कुलदीप शाक्य, एवं अध्यक्ष हेमंत सिंह गुर्जर ने जीत की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें