ये दिए हैं टिप्स
1) मुक्तिधाम में तैनात नपा कर्मचारी यथा शीघ्र बदला जाए, क्योंकि यह अपने दायित्वों के प्रति उदासीन है, एवं जनता परेशान होती है।
2) पानी के टैंकरो की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की जरूरत हैं। एवं शुल्क निर्धारण करने की जरूरत है, फ्री में नही दिए जाएं।
3) सेप्टिक टैंक की सफाई सबसे बड़ा सिरदर्द आम लोगों को इस ब्लैकमेल व्यवस्था से राहत की जरूरत है,, सबसे अधिक शोषण होता है जनता का।
4) बाजार बैठक बसूली, इसके बन्दरबांट को रोकने की जरूरत है, क्योंकि संस्था को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
5) जिला अस्पताल के सामने की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जरूरत है जिससे मरीजों को आपात स्थिति में आसानी से अस्पताल में लाना, ले जाना, सुगमता से हो सके ।
6) बस स्टैंड को सुंदर एवं साफ रखने, यात्रियों को समुचित सुबिधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो, क्योंकि शहर का इम्प्रेशन यही से है।
7) माधव चौक से मेडिकल कॉलेज के लिए आवागमन हेतु साधन उपलब्ध कराने की जरूरत है, जिससे मरीजों से होने वाली लूट को रोका जा सके।
8) त्योहारों से पहले सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था बहुत जरुरी है।
9) मुक्तिधाम हेतु शव वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक।
10) कोई भी कहीं भी सड़क, गली, सड़कों में गड्डा न खोदे, उन पर उचित दंड एवं मरम्मत का खर्चा अधिरोपित किया जाए।
11) नगर में खाली पड़े प्लाट सबसे बड़े कचरा घर हैं। उनके मालिकों को उचित बाउंड्री वॉल करवाने के निर्देश दिए जाएं और अगर नहीं माने तो जुर्माना लगाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें