शिवपुरी। राष्ट्रीय एवं राज्य कार्य योजना के तहत जिला विधिक सेवा जिला प्राधिकरण द्वारा हिन्दी सप्ताह के शासकीय कन्या विद्यालय शिवपुरी में महापुरूषों पर एक निबंध प्रतियोगिता एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अतिरिक्त न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सहायता अर्चना सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार जी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सर्वप्रथम डॉ. एस. एस. खण्डेलवाल द्वारा स्वागत उदबोधन दिया गया। न्यायाधीश अर्चना सिंह द्वारा कहा गया कि हिन्दी एक समृद्ध भाषा है जिसकी बिन्दी भी बोलती है। छात्राओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए बहुत सारे कानून है। छात्राओं को इन कानूनों की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे एक सम्मानपूर्ण जीवन जी सके।
जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र जी ने कहा कि न्यायपालिका की अपनी मर्यादा होती है इत्तलिए विधिक सहायता प्राधिकरण की स्थापना की गई ताकि सामान्य जन तक कानून की जानकारी पहुंच तर्क
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. जैन ने कहा कि लड़कियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर आवश्यक है। आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने पर वे कई समस्याओं से अपने आप मुक्त हो जाएंगी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ के साथ ही लगभग एक सैकड़ा छात्राऐं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योत्सना सक्सेना द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. बलवीर सिंह गुर्जर द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें