शिवपुरी। नगर के माधव चौक चौराहे पर मंगलवार की शाम कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सयुक्त वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने गौ वंश में तेजी से फैलने वाले लंपी रोग को रोकने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया है। कलेक्टर एवं एसपी ने इसी अभियान की शुरुआत की। उनकी मौजूदगी में शहर के माधव चौक पर सड़कों पर घूमने वाली गाय को वैक्सीन लगाई गई साथ ही उन्हें रेडियम भी लगाया गया जिससे पहचान की जा सके की इन पशुओं को वैक्सीन लग चुकी है। कार्यक्रम के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष विनोद पुरी, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं विहिप के वरिष्ठ नेता नरेश ओझा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी मौके पर जानकारी देते हुए नेताओं ने बताया कि शहर के प्रत्येक हिस्से में जहां भी सड़कों पर आवारा गाय बैल मौजूद है हम उन्हें वैक्सीनेशन करेंगे और लंबी रोग से सुरक्षित करेंगे।
शहर के अलग-अलग भागों में प्रत्येक दिन 3 घंटे अभियान चलाया जाएगा। उपेंद्र यादव ने कहा कि हम अपनी तरफ से यह अभियान चलाएंगे और गौ माता की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम के मौके पर उन कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया जो गौ माता की रक्षा के लिए रात दिन मेहनत में जुटे हुए हैं। उन्हीं को वेक्सीन की जिमेदार भी सौंपी गई है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को गौ माता की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जो गौशाला बनकर तैयार है, उनमें गोवंश को रखा जाए और उनके चारे से लेकर खानपान की व्यवस्था के लिए समाज के जागरूक लोग आगे आए। जिससे गोवंश की देखरेख और चारे आदि की व्यवस्था बेहतर की जा सके। उन्होंने इसे अभियान बनाने के लिए भी कहा। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि यह अभियान सराहनीय हैं। गोवंश की रक्षा के लिए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने सही समय पर सही कदम उठाया है। कार्यक्रम के मौके पर पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यकर्ता वैक्सीनशन में जुटे हुए नजर आए। कार्यक्रम के मौके पर नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष भानु दुबे, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, फरमान अली सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें