
धमाका बड़ी खबर: भारी बारिश को लेकर शिवपुरी सहित प्रदेश के कुछ कलेक्टर को अलर्ट करने वायरलेस संदेश
भोपाल। प्रदेश के कुछ कलेक्टर को वायरलेस संदेश जारी किया गया हैं, जिसमें शिवपुरी शामिल है। ग्वालियर शिवपुरी गुना अशोकनगर दतिया सागर दमोह पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ निवारी भिंड सीहोर देवास और बैतूल आयुक्त ग्वालियर सागर भोपाल उज्जैन और मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम डिवीजन के कलेक्टर को जारी संदेश में ग्वालियर शिवपुरी गुना अशोकनगर दतिया सागर दमोह पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ निवारी भिंड सीहोर देवास और बैतूल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, सुबह 08-30 बजे दिनांक 16.09-2022 को भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं। 65.5 एमएम से 115.5 एमएम बारिश हो सकती हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें