कोकून नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद चीता मित्रों के बीच पीएम मोदी ने कहा -"कूनो पार्क में छोड़े गए चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा, इंतजार करना होगा." उन्होंने यह भी कहा कि पार्क को ये चीते अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें इन चीतों को भी कुछ महीने का समय देना होगा।उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइन्स पर चल भारत इन चीतों को बसाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हमें अपने प्रयासों को विफल नहीं होने देना है। कूनो नेशनल पार्क में जब चीता फिर से दौड़ेंगे, तो यहां का पारिस्थिति तंत्र फिर से बेहतर होगा और जैव विविधता बढ़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें