ग्वालियर। नागरिक उड्डयन मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के लिए परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया हैं। देश के मध्य क्षेत्र में स्थित मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर सड़क मार्ग, रेल मार्ग एवं वायु मार्ग से देश के लगभग सभी प्रमुख नगरों सीधा जुड़ा है, औद्योगिक दृष्टि से ग्वालियर के आसपास मालनपुर एवं बानमोर दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं, एवं इसके अतिरिक्त महाराजपुरा व हजीरा जैसे अन्य कुछ औद्योगिक क्षेत्र भी ग्वालियर नगर में ही हैं, मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में आईसीडी -इंडियन कंटेनर डिपो भी कार्ययत है। इसी को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उक्त अनुकूल परिस्थितियों के कारण ग्वालियर महानगर में एक बड़े लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के लिए भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से अनुरोध किया है।
श्री सिंधिया ने श्री गडकरी से मांग की है कि आपके मंत्रालय की भारत माला परियोजना के तहत ग्वालियर क्षेत्र के लिए एक लॉजिस्टिक पार्क की स्वीकृति अंचल एवं प्रदेश के विकास में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज पूरा देश जब विकास की दिशा में अग्रसर है, ऐसे में ग्वालियर -चम्बल अंचल भी विकास की मुख्यधारा से जुड़कर नई उचाईयां प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, आपका सहयोग इस दिशा में बहुत सहायक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें