करैरा। जैन धर्म के सिध्द क्षेत्र सोनागिर मंदिर में 8 सितंबर की रात को हुई डकैती वारदात में लाखो रुपयो की चोरीसोने चांदी के छत्र तथा सुरक्षा गार्डो को मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में डकैतों ने फिल्मी अंदाज मे वारदात को अंजाम दिया। लेकिन आज दिनांक तक भी पुलिस इसका सुराग नहीं लगा पायी हैं। सोनागिर नरोत्तम मिश्रा के गृह क्षेत्र दतिया के समीप जैन धर्म का तीर्थ स्थल होने से हजारो लोग दर्शन के लिए देश विदेश से आते हैं, यहाँ पर पुलिस थाना होने के बाद भी इस तरह की घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती हैं। जैन मिलन अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन अमोल ने बताया कि इस लाखो रुपयो चोरी की वारदात से समाज में आक्रोशित व्याप्त है यदि जल्द से जल्द आरोपियो को गिरफ्तार कर इसका खुलासा नहीं किया गया तो समाज को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।समाज बंधुओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार दिनेश चौरसिया को दिया ज्ञापन देने वालों में धर्मचंद जैन ममोनी, प्रमोद जैन सिंघई,शैलेन्द्र कुमार जैन, महावीर जैन पूर्व पार्षद, प्रमोद जैन लॉज, प्रदीप जैन शिक्षक, देवेंद्र जैन समौहा, हरेंद्र जैन,आनंद जैन शिक्षक, श्रीमती रितु जैन,कोमल चंद जैन, विनीश जैन, जयप्रकाश जैन, राजेन्द्र जैन, सुदर्शन जैन, रानू जैन, निखिल जैन, दीपक जैन, पारस जैन, मुकेश जैन,सुशील जैन, नीरज जैन, विनायक, अमन, सुमित जैन, कान्हा अनमोल भरत जैन तथा अन्य जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें