शिवपुरी। नगर में सूअर, मवेशी, कुत्ते और शराबी किस कदर लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं ये बात किसी से छुपी नहीं हैं। आयदिन कोई न कोई घायल होता रहता हैं। बीते रोज वीआईपी सर्किट हाउस रोड स्थित कलारी से शराब पीकर सड़क पर बहकता एक शराबी बैडमिंटन कोच निखिल चोकसे की बाइक से आकर टकरा गया। जिसके नतीजे में निखिल बीस फीट तक बाइक से घिसटते चले गए। उन्हें गंभीर चोट आई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की निखिल पहले व्यक्ति नहीं हैं जिनसे कोई शराबी टकराया बल्कि इस एरिया में आयदिन इसी तरह की घटनाएं घटित होती रहती हैं। उन्होंने कहा की वीआईपी सर्किट रोड पर कलारी होना आश्चर्य की बात हैं लेकिन सरकार को इज्जत से बढ़कर रेवेन्यू से प्यार हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें