शिवपुरी। ग्वालियर शिक्षा विभाग के के द्वारा आयोजित 10 से 12 सितंबर ग्वालियर संभाग अंतर जिला शालेय बास्केटबॉल स्पर्धा में शिवपुरी 3 ग्रुप के फाइनल में पहुँच कर शानदार प्रदर्शन किया।शिवपुरी जिले के जनरल मैनेजर चंद्रशेखर बेमटे ने बताया ग्वालियर के मुरार मैदान में आयोजित संभागीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के u14 और u17 बालक वर्ग और u17 बालिका वर्ग के फाइनल में पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया फाइनल के सभी मैच ग्वालियर से हुए और ग्वालियर विजयी हुआ u19 बालक वर्ग और u14 बालिका वर्ग सेमीफाइनल मैच में पराजित हुए शिवपुरी के कोच सौरभ रहोरा अंजली सोनी के नेतृत्व में 6 मे से 3 टीम ने फाइनल में पहुंच शानदार प्रदर्शन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव जी जिला खेल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह तोमर जी फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मकवाना जी डॉ श्री केके खरे ( जिला खेल अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग) श्री बसंत शर्मा जी श्री यादवेंद्र चौधरी श्री संजीव पांडे श्री अजय बाथम श्री इंद्रजीत पाल निखिल श्रीवास्तव अशोक गुप्ता मनोज गुप्ता अशोक शाक्य अभिषेक श्रीवास्तव दीपक माझी सदाशिव भार्गव पवन शर्मा अरविंद गुप्ता श्री ओपी शर्मा जी आदि लोगों ने टीमों को बधाई दी है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें