शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 01 अगस्त 2022 से प्रारंभ किये गये आधार संग्रहण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के 78 बूथ लेवल आफिसरों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने सम्मानित किया। उन्हें कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता आधार सीडिंग कार्य में जिले के कुल 12,08,440 मतदाताओं में से 9,75,893 मतदाताओं का आधार संग्रहण का कार्य कर लिया गया है। उक्त बीएलओ द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्रो को 90% से अधिक कार्य किये जाने के कारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ को संबोधित करते हुये निर्देशित किया गया कि जिले में अभी तक 81% मतदाता आधार संग्रहण कार्य हुआ है। इसे योजना बनाकर 15 अक्टूबर, 2022 तक पूर्ण करें। ऐसा कार्य करने वाले बीएलओ को विशेष रूप से पुनः पुरूसकृत किया जायेगा। बीएलओ द्वारा कलेक्टर के हाथों सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के लिये भी सहमति व्यक्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें