जिले की कई शालाओं में उपरोक्त जानकारी में भारी गड़बड़ी है जिन्हें यूक्तिकरण करने एवं स्थानांतरण करने के पूर्व सही जानकारी फीड कराया जाना जरूरी है। हाईस्कूल फिजीकल कॉलोनी शिवपुरी में संस्कृत का एक पद स्वीकृत है जो भरा है परन्तु पोर्टल पर रिक्त दिख रहा है। विज्ञान के पद दोनों भरे है परन्तु 01 रिक्त दिख रहा है। गणित के दो पद स्वीकृत है लेकिन तीन कार्यरत है, पोर्टल पर 04 दर्ज है। अंग्रेजी के दो स्वीकृत, तीन कार्यरत जबकि पोर्टल पर दो दर्ज है। साथ के दो पद स्वीकृत है, दोनों कार्यरत है लेकिन पोर्टल पर 04 दर्ज हैं। इस प्रकार की विसंगतियां उमावि पुरानी शिवपुरी, मावि कमलागंज प्रावि मंशापूर्ण एवं अन्य कई विद्यालयों में भी हैं। इन विसंगतियों को दूर कराये बिना अतिशेष की करना पूर्णतः अनुचित है। इससे विद्यालयों में होंचपोच की स्थिति निर्मित हो जायेगी जिससे शिक्षण व्यवस्था चौपट होगी साथ न्यायालयीन प्रकरणों की बाढ आ जायेगी। आग्रह है कि शिक्षा वि. छात्र हित एवं सुव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त विसंगतियों को अविलंब दूर कराया जाये तभी अतिशेष या स्थानांतरण किया जाना उचित होगा। सादर प्रेषित
अनिल निगम मप्र शिक्षक संघ जिला शिवपुरी, राजा बाबू आर्य जिला इकाई शिवपुरी मप्र शिक्षक संघ जिला इकाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें