जा रहीं हैं ऐसा मुझे मालूम पड़ा है, कृपया
धमाका बड़ी खबर: शहर के नामी वकील श्यामसुंदर गोयल की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, मांग रहा ठग पैसे
Shivpuri शिवपुरी। जिले के सीनियर नामी गिरामी वकील श्याम सुंदर गोयल निवासी न्यू ब्लॉक शिवपुरी की किसी ठग ने फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली। पता तब लगा जब उनके मित्रों और रिश्तेदारों के पास रुपए की डिमांड पहुंची। इस बार बीमारी के बहाने बनाकर रुपयों की मांग नहीं की बल्कि खाते में रुपए ट्रांसफर करने की डिमांड ठग ने की। जब इस बात की जानकारी श्री गोयल को लगी तो उन्होंने लोगों को बताया की उनकी फर्जी आईडी से कोई ठग पैसे मांग रहा हैं, नहीं दें। उन्होंने फेसबुक के ओरिजनल अकाउंट पर लिखा हैं कि मेरे नाम से मेरी फेस बुक आइडी पर किसी ब्यक्ति के द्बारा पेसे की मांग की
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें