
धमाका ग्रेट: कलेक्टर अक्षय ने कहा, प्रत्येक व्यक्ति को एक यूनिट बिजली की बचत प्रतिदिन आवश्यक रूप से करना है, ऊर्जा संरक्षण अभियान में छात्र-छात्राओं को दी उत्कृष्ट स्कूल में जानकारी
शिवपुरी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 17 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ, पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाना है। इसी तारतम्य में सेबा पखवाड़े के दौरान शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं अक्षय ऊर्जा से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों द्वारा ऊर्जा संरक्षण अभियान के बारे में संपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई गई समस्त छात्र छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण में उषा ऐप मोबाइल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर प्रमाण पत्र प्राप्त करने का डेमोंसट्रेशन कराया गया . तथा ऊर्जा बचत एवं ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय सिंह ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं को ऊर्जा बचत के बारे में संपूर्ण जानकारी दी तथा सोलर एनर्जी के बारे में बताया। साथ ही सोलर लाइट से लालटेन को जलाकर दिखाया गया। कलेक्टर ने आव्हान किया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक यूनिट बिजली की बचत प्रतिदिन आवश्यक रूप से करना है। इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा प्रभारी अधिकारी निकिता , एनआईसी प्रभारी, ई दक्ष केंद्र प्रभारी, कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें