
धमाका शोक: शिवपुरी निवासी सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवम जिला उपभोक्ता फोरम भोपाल के जज भारत भूषण श्रीवास्तव का सड़क दुर्घटना में निधन, जगमोहन श्रीवास्तव एवम आलोक श्रीवास्तव एडवोकेट के बड़े भाई थे भारत जी
भोपाल। शिवपुरी निवासी सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवम जिला उपभोक्ता फोरम भोपाल के जज भारत भूषण जी का भोपाल से छतरपुर जाते समय सागर के निकट कार एक्सीडेंट में आज निधन हो गया। बताया जा रहा है की किसी अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना घटी। मौके पर चालक की मौत हो गई थी जबकि भारत जी घायल हुए थे, जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर हैं। भारत जी की अंतिम यात्रा बुधवार सुबह उनके भोपाल स्थित आवास से मुक्तिधाम जायेगी। बता दें की भारत जी शिवपुरी निवासी श्री जगमोहन श्रीवास्तव एवम श्री आलोक श्रीवास्तव जी एडवोकेट के बड़े भाई थे। उनके निधन की खबर से जिले में शोक की लहर हैं। उन्हें जानने वाले एडवोकेट संजीव बिलगइयां, रूपेश श्रीवास्तव, खलील खान, सुजान सिंह भदौरिया आदि ने कहा की बेहद मिलनसार और खुश दिल इंसान थे भारत जी और बीते कुछ दिन पहले ही शिवपुरी अपने यहां आयोजित पटे में शामिल होने आए थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें