शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने स्मैक के खिलाफ कार्यवाही अंजाम देते हुए भिंड के दो बाइक सवार युवकों से 10 ग्राम स्मैक जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। जारी बयान में दिनांक 17.05.2022 को पुलिस थाना करैरा पर सूचना मिली की बगीचा हनुमान मंदिर के पास दो लोग एक मोटर सायकल पर स्मैक बेचने की फिराक मे खड़े हैं। थाना पर उपस्थित उनि. बीआर पुरोहित द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये सूचना से बरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया । पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस द्वारा बगीचा बाले हनुमान मंदिर पहुंच कर देखा तो दो लोग मुखबिर के बताये हुलिये के मोटर सायकल पर बैठे दिखे जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से पकड़कर तलाशी ली तो एक आरोपी की जेव से इलेक्ट्रोनिक कांटा एवं दूसरे की जेब से 10 ग्राम स्मैक जप्त की गई । आरोपियों से उनके नाम पते पूछने पर पता चला की दोनों ही भिण्ड जिले के रहने बाले है एवं मोटर सायकल पर स्मैक बेचने के लिये करैरा आये थे । आरोपियों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट का होने से थाना करैरा पर कायमी कर आरोपियों से 10 ग्राम स्मैक, एक मोटर सायकल एवं एक इलैक्ट्रोनिक तोल कांटा जप्त किया गया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें