शिवपुरी। जोरदार बारिश के नतीजे में महुअर नदी में उफान आया हुआ हैं जिसके चलते महुअर डैम के चार गेट खुले हुए हैं। महुअर नदी के उपरी क्षेत्र स्थित नदी के जलस्तर में हो रही वृध्दि तथा बाँध के वर्तमान जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए महुअर बांध के 4 गेट 50- 50 सेंटीमीटर खोलकर लगभग 200 क्यूमेक्स जल 8:30 AM से नदी में छोङे जा रहा हैं। एसएस गुप्ता एसडीओ महुअर परियोजना करैरा ने बताया
चेतावनी जारी करने के बाद गेट खोले गए हैं। साथ ही सभी आमजन को सूंचना दी जाती है कि नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिको को भी सूचित करें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें